ग्रेटर नोएडा। पुलिस लाइन गौतमबुद्ध नगर में आरटीसी में प्रशिक्षणाधीन 177 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। जिस में मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह को सलामी दी गई और शपथ ग्रहण कराई गई। परेड को सम्बोधित करते हुए आईजी ने कहा कि आधुनिक तकनीकों तथा साइबर क्राइम की बढ़ती समस्याओं का निराकरण तथा जनता की पुलिस से अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करें। दीक्षांत परेड समारोह में एसएसपी वैभव कृष्ण, पुलिस अधीक्षक नगर अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार झा एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन श्रृद्धा पाण्डेय व समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प
्रतिसार निरीक्षक श्री संजय सिंह सिकरवार व आर0टी0सी0 प्रभारी श्री सुबोध कुमार सिंह उपनिरीक्षक मय समस्त स्टाफ के परेड के आयोजन में सम्मिलित रहे। यह रिक्रूट आरक्षी जनपद सीतापुर से भर्ती होने के उपरान्त आधारभूत प्रशिक्षण हेतु इस जनपद को उपलब्ध हुए थे जो दीक्षांत परेड समारोह के उपरान्त पुलिस बल में आरक्षी के रूप में सम्मलित हुए।