नोएडा। यूफ्लैक्स कंपनी के प्रेजीडेंट (लीगल) एवं समाजसेवी दिनेश जैन को नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम) का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि एससी गुप्ता व डीसी श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष एवं आरएन पानीग्राही को सचिव नियुक्त किया गया है। श्री जैन को इस संस्था का अध्यक्ष उनकी कार्यशैली को देखकर बनाया गया है। दिनेश जैन लंबे समय से पर्सनल एंड मैनेजमेंट के साथ-साथ लेबर ला पर भी काम कर रहे है। उनकी सक्रियता को देखते हुए ही उन्हें ये प्रभार दिया गया है। एनआईपीएम व्यासायिक प्रबंधकों का एकमात्र अखिल भारतीय सगंठन है। इसकी देशभर में 49 शाखाएं है।