दस लाख की अवैध शराब पकड़ी

दादरी। कोतवाली दादरी पुलिस ने आज शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। यह शराब अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई के लिए लाई गई थी। जिसमें क्रेजी रोमियो नामक अरुणाचल मार्का शराब है।

शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। टाटा 407 में भुस के बोरों में भर कर पेटियां ले जाई जा रही थी।

कोतवाली प्रभारी राम सिंह सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज तड़के करीब 4 बजे सिकंदराबाद जाने वाले टोल पर टाटा 407 और एक इको गाड़ी को रोका गया। जब इन दोनों की तलाशी ली तो पुलिस को 200 पेटी शराब मिली।
पुलिस ने पकड़े गए युवकों के नाम मदन साहनी पुत्र श्रीचंद, सोनू पुत्र बैजनाथ, आशीष पुत्र सतवीर और सुमित पुत्र दिनेश बताए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है कि ये लोग कहां-कहां इन शराबों को सप्लाई करते हैं।

यहां से शेयर करें