थानेदार ने की लेखपाल की जमकर पिटाई,कप्तान ने कर ड़ाली थानेदार पर लाइन हाजिर…

भदोही प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज विनोद दुबे ने लेखपाल पांडेय को जमकर पिटा। बताया जा रहा है कि शैलेष पांडेय गोधना गांव के लेखपाल है, वह बुधवार दोपहर को घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुर्गागंज थाना क्षेत्र के दमगघा गांव में जमीन विवाद में पुलिस गई थी ।आरोप है कि पुलिस के जवान एक महिला को पीट रहे थे,और वह इस वारदात की वीडियो बना रहे थे, तो थानेदार ने इसी बात पर लेखपाल को मारना शुरू कर दिया। थानेदार ने लेखपाल को इतनी बेरहमी से पिटा की वह अदमरा हो गया। उनको सीएचसी सुरियावां में भर्ती कराया गया है जहा से जिला अस्पताल ज्ञानपूर और फिर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उधर मामले कि जानकारी के बाद आक्रोशित लेखपालों ने साढ़े छह बजे शाम को सडक को जाम कर दिया। एसडीएम ज्ञानपुर

मान सिहं के समझाने के बाद वह सड़क से हट गए। लेखपाल की हालत बहुत ही गंभीर है।भदोही के अपर पुलिस राजेश भारतीय का कहना है कि दुर्गागंज थाने के जवान जमीन विवाद के निस्तारण के लिए गए थे। इसी बीच लेशपाल भी वहा आ पहुंचे। एसपी डॉ.मीनाक्षी ने कात्यायन ने आरोपीत को लाइनहाजिर कर दी है,और साथ ही इस मामले की जांच मे मजिस्ट्रेट व पुलिस की टीम का गठन किया गया है।

यहां से शेयर करें