झज्जर। सिटी थाने में एक युवक संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार, झज्जर की राधा स्वामी कॉलोनी निवासी राजेश को शहर के आर्यनगर निवासी एक युवक के लापता होने के मामले में शिकायत के आधार पर पूछताछ के लिए झज्जर सिटी थाने लाया गया था। लेकिन कुछ ही समय बाद युवक ने थाने में ही एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।
इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। दोपहर के करीब हुई इस घटना के बाद घण्टों पुलिस प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे रहा। इस दौरान मृतक के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह पहुंचाया गया।