मुख्यमंत्री योगी का चला डंडा
अर्थ एवं संख्या विभाग के निदेशक संस्पेंड
लखनऊ। अधिकारी और कर्मचारियों के तबादलों में किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी मंशा साफ कर दी है।
योगी आदित्यनाथ को जब पता चला कि अर्थ एवं संख्या विभाग के निदेशक अशोक कुमार ने ट्रांसफर एवं पोस्टिंग में भ्रष्टाचार शुरू किया है तो तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि इस विभाग में कुछ अधिकारियों का तबादला हुआ था लेकिन अशोक कुमार ने तबादला रोकने के एवज में रुपए की डिमांड की थी। इस दौरान उस अधिकारी ने अशोक कुमार की रिकॉर्डिंग की और फिर उसे सीडी में तब्दील कर के सीएम के सामने प्रस्तुत किया। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडी सुनी तुरंत उन्होंने अशोक कुमार को निलंबित करने का आदेश पारित कर दिया। इससे लखनऊ में हड़कंप मचा है। खासकर उन अधिकारियों में जो रुपया लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग कराने में सबसे आगे रहते हैं।
इस कार्यवाही से सीधा संदेश गया है कि यदि किसी भी अधिकारी ने तबादला करने की एवज में किसी भी व्यक्ति से रुपए मांगे तो वे सजा के लिए तैयार रहें।