डंपिंग ग्राउंड पर प्रशासन कर रहा माथापच्ची
ग्रेटर नोएडा। डंपिंग ग्राउंड को लेकर फिलहाल जिला प्रशासन स्थाई समाधान के लिए कमेटी का गठन करने में जुटा है। इस कमेटी में पर्यावरणविदों के साथ-साथ शहर के जाने माने लोगों को शामिल किया जाएगा जो डंपिंग ग्राउंड बनाने पर अपने-अपने विचार रखेंगे, ताकि जिस वक्त कूड़ा गिरे प्रकार की समस्या न हो, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
प्राधिकरण को डंपिंग ग्राउंड बनाने की व्यवस्था करनी थी मगर प्राधिकरण ने क्लॉज लगाकर इस मामले को जिला प्रशासन की ओर डाल दिया। फिलहाल प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अस्थाई रूप से कूड़ा डलवाने की कवायद में लगे हैं। बाद में इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक आज शाम तक डंपिंग ग्राउंड के लिए बनाई जा रही कमेटी की घोषणा की जा सकती है। वहीं खोदना और तड़पता में ग्रामीण डंपिंग ग्राउंड का जोरदार विरोध कर रहे हैं। सेक्टर-123 में डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डालना बंद कर दिया गया है। जिसके चलते यहां आंदोलन भी लगभग बंद होने की कगार पर है। लोगों को लगने लगा है कि अब यहां से ग्राउंड शिफ्ट होना तय है।कमेटी में कौन-कौन व्यक्ति होगा इस पर आज शाम तक लिया जाएगा निर्णय