भानू के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष रवि पहलवान ने आज संगठन से त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया है। रवि पहलवान ने आरोप लगाया कि संगठन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिस तरह से सेक्टर 123 में डंपिंग ग्राउंड का विरोध किया जा रहा था लेकिन संगठन इस विरोध से दूरी बना रहा था। इन्हीं कारणों से रवि पहलवान ने इस्तीफा अपने अध्यक्ष को भेज दिया है।
देखें पूरी ख़बर-
उन्होंने बताया कि ठेकेदार, बिल्डर्स, स्कूल और अस्पतालों पर धरना प्रदर्शन कर भारतीय किसान यूनियन (भानू) अपना उल्लू सीधा करती है। जो जनहित के मुद्दे हैं जैसे डंपिंग ग्राउंड के मामले में मेरे जेल जाने के बाद मेरे साथ खड़े नजर नहीं आए और ना ही कोई नेता विरोध करने के लिए वहां पहुंचा। कुल मिलाकर कहा जाए तो भारतीय किसान यूनियन में अब दरार पड़ चुकी है। दर्जनभर से अधिक लोगों ने रवि पहलवान के साथ संगठन छोडऩे का ऐलान किया है।