ट्रक चालक को कुचला, मौत

दादरी। ईस्टर्न पेरिफेरल पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज तड़के ईस्टर्न पेरिफेरल पर मटर से भरा एक ट्रक खराब हो गया। जब ट्रक की स्थिति देखने के लिए चालक उतरा तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह ट्रक चालक भूपेंद्र चौधरी को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। भूपेंद्र मटर से भरा ट्रक लेकर डिलीवरी के लिए जा रहा था। जब वह ईस्टर्न पेरिफेरल पर बादलपुर थाना क्षेत्र में पहुंचा तो ट्रक में कुछ खराबी हो गई। उसे देखने के लिए वह अपने ट्रक से उतरकर जांच रहा था, तभी दूसरी ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात ट्रक का पता नहीं चल पाया है रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

यहां से शेयर करें

44 thoughts on “ट्रक चालक को कुचला, मौत

Comments are closed.