नोएडा। सेक्टर-58 पार्क में जुमे की नमाज को लेकर हुआ विवाद शांत हो गया है। लेकिन आज पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। जुमे की नमाज पार्क में ना हो इसके लिए पुलिस ने भारी संख्या में पार्क के सामने पुलिस बल तैनात किया है।
थाना सेक्टर 58 प्रभारी पंकज राय ने बताया कि जिस दिन से विवाद हुआ है उस दिन से ही पार्क के बाहर पुलिस फोर्स लगाया हुआ है ताकि इस मामले को आगे बढऩे से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी अपनी फैक्ट्रियों की छत पर नमाज पढ़ेंगे। खबर लिखे जाने तक पार्क पर किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था।
पुलिस का कहना है कि यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फैक्ट्रियों मेें लोग नमाज पढ़ें इससे प्रशासन को किसी तरह की आपत्ति नहीं है। पंकज राय ने बताया कि फैक्टरी मालिकों को नोटिस जारी करने के बाद अपने कर्मचारियों को पार्क में नमाज न पढऩे को कहा है।