घर में डकैती

नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेेत्र के अंतर्गत सेक्टर 8-9 के बीच बनी बांस बल्ली मार्केट में बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने एक मकान में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के वक्त घर में 3 लोग मौजूद थे इस संबंध में थाना सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
अजय राठौर ने बताया कि बांस बल्ली मार्केट में विजय सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीते दिन उनके परिवार के दो तीन सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। इस दौरान घर पर उनकी बहू चालू देवी बेटा सचिन व एक अन्य मौजूद थे। इसी दौरान तीन चार लोग घर में घुस आए और घर में मौजूद सभी लोगों को बंधक बनाकर करीब 8 से 10 लाख का माल ले गए अजय राठौर के मुताबिक करीब चार बदमाश अंदर थे और तीन चार बदमाश बाहर खड़े हुए थे पुलिस ने मामले को डकैती की धाराओं में दर्ज कर लिया है।

यहां से शेयर करें

48 thoughts on “घर में डकैती

  1. No matter if some one searches for his required thing, thus he/she desires\r\nto be available that in detail, thus that thing is maintained over here.\r\n\r\nFeel free to surf to my webpage : ytmp3

Comments are closed.