गर्लफे्रंड पर हत्या का शक

नोएडा। थाना फेज-3 क्षेत्र के अंतर्गत ममूरा में पीजी में रहने वाले एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में बीते दिन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में युवक के परिजनों ने उसकी गर्लफ्रेंड व दो दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागपत निवासी विनीत ममूरा के एक पीजी में रहता था। उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड शिवानी भी रहती थी। इसके अलावा यहीं रॉबिन और दीपक भी रहते थे। फिलहाल हत्या का मामला शक के आधार पर दर्ज कराया गया है।

थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विनीत ने आत्महत्या की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अब इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले कमरे में विनीत का शव मिला था। जिसके बाद आत्महत्या और हत्या के बीच मामला उलझा था। अब परिजनों ने हत्या का शक जताया है।

यहां से शेयर करें