खुलासा >> ससुर ने फिरौती देकर करवाई थी बहू की हत्या

दादरी। दादरी में हुए महिला की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के सुसर ने बिसहड़ा गांव के रहने वाले कृष्ण जो कि गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाता है उसके साथ मिलकर संध्या को मारने की योजना बनाई थी।

कृष्ण ने संध्या के ससुर वीरेंद्र के साथ मिलकर गांव नरोली निवासी शार्प शूटर अमित को पांच लाख में संध्या को मारने की फिरौती दी। अमित और उसका साथी मुकेश संध्या को मारने का मौका ढूंढ रहे थे। जैसे ही उन्हें मौका मिला महिला की हत्या कर दी।

बताया गया है कि संध्या अपने पति से अलग रह रही थी। पहले भी संध्या पर कोर्ट परिसर में हमला हो चुका है जब पति से चल रहे केस के मामले में अपने केस के लिए गयी थी। हालांकि वहां ये लोग सफल नही हो पाए थे।

यहां से शेयर करें