महापौर सुनीता दयाल ने स्वनिधि योजना लाभर्थियो के लिए दिवाली मेले का किया शुभारंभ
Ghaziabad news : नगर निगम मुख्यालय स्थित पार्क में तीन दिवसीय दीपावली मेले का वीरवार को आगाज हो गया। यह दीपावली मेला आगामी 11 नवंबर छोटी दीवाली तक लगेगा। मेले में खुद के बनाए उत्पाद शान बन रहे है। महापौर सुनीता दयाल, निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, डूडा के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, भानू प्रिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
Ghaziabad news :
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को मेले के जरिए बढ़ावा मिल रहा है। स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए दीपावली मेले का आयोजन किया गया है। मेले में रेहड़ी-पटरी के व्यापारियों द्वारा अपने-अपने उत्पाद के लगभग 50 से 60 स्टॉल लगाए गए हैं। होम मेड उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। महापौर ने मेले में लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करते हुए दुकानदारों से बात की और उनके उत्पाद की प्रशंसा भी की। कपड़े, मिट्टी के बने बर्तन, दीपक, लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियां विक्री के लिए रेहड़ी-पटरी कारोबारी ने लगाई गई हैं। महापौर ने मेले में खरीदारी करने के लिए उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में जागरूक भी किया।
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग ने तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया है।स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी मेले में सहयोग कर रही है।
Ghaziabad news :
महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने शहरवासियों से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शुरू किए गए तीन दिवसीय दीपावली मेले में आने और होम मेड उत्पादों का खरीदने की भी अपील हैं। पार्क में लगाए गए भव्य दीपावली मेले में लगभग 50 से 60 स्टाल लगे हुए हैं। इसमें घरों की सजावट के सामान के लगाए गए है। मेले में पीएम स्वनिधि योजना के लिए जागरूक करने का अभियान भी लगातार चल रहा है।
Ghaziabad news :