कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115 रूपये आज से सस्ता, घरेलू में बदलाव नही

 

मंहगाई चरम पर है दिवाली के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी मात्रा में कटौती की गई है। आज से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। मगर ये कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की गई है जबकि घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नही किया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि रेस्टोरेंट और होटल चलाने वालों को ही राहत मिली है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आईओसी के मुताबिक, 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

इन शहरों कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2009.50 रुपये में मिल रहा था।
दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।
वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।

यहां से शेयर करें