कंगना को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे अनुराग बसु

बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग बसु एक बार फिर कंगना रनौत को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अनुराग बसु ने वर्ष 2006 में फिल्म गैंगस्टर से कंगना को बॉलीवुड में लांच किया था। अब कंगना और अनुराग एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मेंटल है क्या की शूटिंग के लिए लंदन में हैं, जिसमें उनके साथ एक्टर राजकुमार रॉव नजऱ आने वाले हैं। अनुराग बसु , कंगना को लेकर फिल्म ‘इमलीÓ बनाने जा रहे हैं। फिल्म इमली की शूटिंग की तैयारियां अगस्त में शुरु होगी। फिल्म के लीड एक्टर की तलाश अभी जारी है। कंगना ने कहा , फिल्म इमली के बारे में बात करने के लिए ये सही टाइम नहीं है। हम फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरु करेंगे। अभी मैं बस इतना कह सकती हूं कि अनुराग मेरे गॉडफादर हैं और मैं आज जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं। उनके साथ काम करने और वापस पहले दिनों में जाने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।

यहां से शेयर करें