नोएडा। सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जंयती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को एकता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने पटेल जी के जीवन के कुछ अंशो को पुलिसकर्मियों के साथ सांझा किया। मिनी मैराथन में शामिल हुए जवानों ने एक सुर में एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।