नोएडा। एटीएम कार्ड चोरी करने के बाद 70000 रुपये अलग-अलग एटीएम से निकालने के मामले में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि 2 मई को जीतू कुमार गिरी का एटीएम कार्ड गायब हुआ था और 9 तारीख तक अलग-अलग एटीएम से रुपए निकाले गए। जीतू का कहना है कि एटीएम कार्ड उसका गायब हुआ पता नहीं चल पाया। इस दौरान उसके पास मैसेज भी नहीं आ पाए जैसे ही फोन पर मैसेज आया तो उसे पता चला कि खाते से 70000 रुपये निकाले जा चुके हैं। तभी उसने पुलिस को खबर दे दी पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जहां जहां से रुपए निकाले गए हैं पुलिस ने बैंक से वह वहां की सीसीटीवी फुटेज मांगी है।