इमरान खान 11 अगस्त को लेंगे पीएम पद की शपथ, चार पार्टियां दे सकती हैं समर्थन
इस्लामाबाद। गत दिनों पाकिस्तन में हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। पीटीआई के पास नेशनल असेंबली की 116 सीटें हैं। पाकिस्तानी रेडयिों के मुताबिक माना जा रहा है कि 4 पार्टियां, मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी), द ग्रेंड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए), पीएमएल-कैद (पीएमएल-क्यू) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी समेत निर्दलीय सांसद इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) को समर्थन दे सकते हैं। पीटीआई के पास नेशनल असेंबली की 116, पीएमएल-एन की 64 और पीपीपी के पास 43 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए इमरान को 137 सीटें चाहिए। इमरान खान ने 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेगे की घे।णी की है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने गठबंधन का ऐलान किया है। इससे पहले 2002 के चुनाव के बाद पीएमएल-एन और पीपीपी ने सरकार विरोधी गठबंधन बनाया था। उस दौरान परवेज मुशर्रफ ने तख्तापलट करके जफरुल्ला जमाली को प्रधानमंत्री बनाया था।