आर्थिक तंगी की भेंट चढ़ा परिवार
नोएडा। आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गाजियाबाद इंदिरापुरम में आर्थिक तंगी के चलते एक व्यक्ति ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया था। अब नया मामला नोएडा सेक्टर-128 में भी आर्थिक तंगी के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या की और फिर उसकी पत्नी व बच्ची ने भी सोसाइटी कर ली।
थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि भरत जे पुत्र सुब्रमण्यम जे मूल रूप से तमिलनाडु चेन्नई के रहने वाले हैं। वह गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। भरत सेक्टर-128 स्थित जेपी पवेलियन कोर्ट में पत्नी बच्ची व छोटे भाई कार्तिक के साथ रह रहा था। भरत ने जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली जाकर करीब 11:30 बजे मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना दिल्ली पुलिस ने उनकी पत्नी शिवरंजनी को दी।सूचना मिलते ही शिवरंजनी बच्ची जयश्रीता के साथ दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची और कुछ देर बाद वहां से वापस आ गई। रात करीब 7:30 बजे उन्होंने घर पहुंचने पर 5 वर्षीय बच्ची को पंखे से लटका दिया और खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी के चलते ही परविार यह कदम उठाया। बच्ची केजी क्लास में पढ़ रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई हैं।