आगरा। आगरा में आज एक व्यक्ति को उस वक्त हवालात जाना पड़ा जब वह शादी करने पहुंचा था। इस व्यक्ति ने खुद को आईएएस अफसर बताया था और पुदुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर का खुद को ओएसडी बता रहा था। जब मामले की पोल खुली तो लड़की वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जांच पड़ताल में पता चला कि मूलरूप से गाजीपुर निवासी यह व्यक्ति मैट्रिमोनियल साइट पर अपने आप को आईएएस अफसर ही बताता है और लड़की वालों को फंसाने की पूरी कोशिश करता है। इस व्यक्ति की पोल खुली और यह जेल चला गया।