आंगनवाड़ी केन्द्र में संड़ रहा पौष्टिïक आहार

नोएडा। महिलाओं को दिया जाने वाला पौष्टिïक आहार आंगनवाड़ी केंद्रों में किस कदर पड़ा हुआ संड़ रहा है। इसका उदाहरण आज उस वक्त देखने को मिला जब सेक्टर 22 स्थित सी ब्लॉक बरात घर में महिलाओं से बातचीत की गई।
यह आंगनवाड़ी केंद्र लक्ष्मी शर्मा चलाती हैं। यहां पर पहुंची गर्भवती महिलाओं से पौष्टिïक आहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग यहां से कुछ नहीं लेकर जाते। क्योंकि यह सामान संड़ चुका है। स्वस्थ करने की बजाय यह सामान खाने से हम लोग बीमार हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ बनाने के लिए पौष्टिïक आहार दिया जाता है। इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकार की ओर से अनुदान मिलता है। लेकिन जैसा यह हालात है उससे यही कहा जा सकता है कि महिलाएं ऐसा पौष्टिïक आहार ना लें तो ही
बेहतर है।

यहां से शेयर करें

42 thoughts on “आंगनवाड़ी केन्द्र में संड़ रहा पौष्टिïक आहार

Comments are closed.