अवैध उगाही को बंद करवाने के लिए डीएम बीएन सिंह से की मुलाकात

नोएडा। यूसूफपुर चकशाहबेरी में लगने वाले सप्ताहिक/दैनिक बाजार में कुछ दंवग असामाजिक लोगों द्वारा अवैध उगाही से परेशान रेहड़ी-पटरी के पथ विक्रेतताओं ने बुधवार 26 सितम्बर को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीपीआई (एम) पार्टी के जिला सचिव मदन प्रसाद एवं माकपा नेता नरेन्द्र पान्डे के नेतृत्व में जिलाधिकारी बीएनसिंह से उनके कैम्प कार्यालय सैक्टर-27 नोएडा पर मुलाकात किया और उनसे दंबग लोगों द्वारा बाजार लगाने वालों से की जा रही अवैध उगाही और उत्पीडन से निजात दिलवाने की मांग किया जिस पर उन्होंने कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष विसरख को दिशा-निर्देश जारी किये।
इस अवसर पर मिथलेश प्रसाद गुप्ता, फूलवती, तारा, चन्द्रवती, आरपीसिंह, उपेन्द्र, योगेन्द्र, मुकेश, कुंवरपाल, साधु चैधरी, माखन लाल आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

यहां से शेयर करें