अयोध्या में छह दिसम्बर को कारसेवा का ऐलान करने वाला कमलेश तिवारी गिरफ्तार

लखनऊ। अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने की बरसी यानी 6 दिसंबर को कारसेवा करने की घोषणा करने वाले हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को सोमवार तड़के 4 बजे लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। अयोध्या पुलिस ने कमलेश तिवारी को ट्रांजिट रिमांड लेकर अयोध्या के सीजेएम कोर्ट में पेश किया।

कमलेश तिवारी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा करने के लिए अयोध्या आने की योजना बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं हिरासत में लेने के बाद तत्काल पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश कर दिया।

यहां से शेयर करें