अमेरिका-ईरान तनाव: भारत में पेट्रोल के दामों पर दिख रहा असर


नई दिल्ली। तेजी से बदलते घटनाक्रम को देखें तो दुनिया के दो बड़े देश अमेरिका और ईरान जंग की ओर बढ़ रहे हैं। दरअसल, बीते शुक्रवार को अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया। इस हमले में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। इस घटना की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान ने अमेरिका को सबक सिखाने की धमकी दी है तो वहीं अमेरिका ने इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है। इस बीच, तनाव की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव बढ़ गए हैं।
शुक्रवार को कारोबार के दौरान यह 70 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था और आखिरकार 68.76 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं सोमवार तक कच्चे तेल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। इस बीच, आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे। इसी के साथ नए साल में लगातार छह दिनों की बढ़ोतरी पर भी ब्रेक लग गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 75.74 रुपये, 78.33 रुपये, 81.33 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर बना हुआ था। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी क्रमश: 68.79 रुपये, 71.15 रुपये, 72.14 रुपये और 72.69 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी रही।

यहां से शेयर करें