अमरोहा में एनआईए की संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी जारी

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकियों की तलाश में एनआईए की छापेमारी जारी है। आज एनआईए और यूपी एटीएस की टीमों ने कई जगह छापेामारी की। इस दौरान अमरोहा सदर कोतवाली इलाके के बाईपास मार्ग पर स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर भी टीम पहुंची। बता दें मंगलवार से एनआईए और एटीएस की टीम चार संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध आतंकियों के संपर्क में थे।

यहां से शेयर करें