अमरीका को अपनी गुंडागर्दी छोडऩी होगी: रूस
नई दिल्ली। रूस के विदेश उपमंत्री रियाबकोफ ने कहा है कि हम सीरिया को एस-300 मिसाइल सिस्टम देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस, अमरीका के साथ सीरिया ही नहीं बल्कि किसी अन्य देश की समस्याओं की समीक्षा के लिए तैयार है किंतु ऐसे में अमरीका को अपने गुंडागर्दी वाले व्यवहार को अलग रखना होगा।
रूसी विदेश उपमंत्री ने कहा कि सीरिया को एस-300 मिसाइल सिस्टम देने से क्षेत्र की स्थिति में कोई अंतर नहीं आएगा। उन्होंने सीरिया पर ऐसे देश आरोप लगा रहे हैं जो पिछले वर्षों में सीरिया की स्थिति की ग़लत समीक्षा कर चुके हैं। रियाबकोफ़ ने अमरीकी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे सीरिया में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के बारे में वास्तविकता, संतुलित और तटस्थ नीति अपनाएं।
उल्लेखनीय है कि रूस के विदेश उपमंत्री का यह बयान वास्तव में अमरीकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के वक्तव्य की प्रतिक्रिया में सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मॉस्को की ओर से सीरिया को एस-33 मिसाइल सिस्टम देने का निर्णय, इस देश की स्थिति को अधिक चिंताजनक बनाने के अर्थ में है।