अवकाश दिवस में खुले रहेंगे जोनल कार्यालय
नगर आयुक्त ने टैक्स विभाग को दिए आवश्यक निर्देश
Ghaziabad news : 8, 9 व10 मार्च को अवकाश दिवस में जोनल कार्यालय खोलने तथा टैक्स जमा करने की कार्रवाई हेतु नगर आयुक्त द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं, सम्मानित करदाताओं से नगर आयुक्त द्वारा समय से अपना टैक्स जमा करने के लिए भी अपील की गई है, पांचो जोन में टैक्स वसूली के लिए अवकाश दिवसों में अलग-अलग स्थान पर कैंप भी लगाए जाएंगे, नौकरी पेशी करने वाले करदाता जिनको समय नहीं मिल पाता उनके लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अवकाश दिवस में कैंप लगाने के लिए टीम को आदेश दिए गए हैं।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त जोनल प्रभारी तथा टैक्स के अन्य टीम के साथ बैठक की गई जिसमें नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी को अवकाश दिवस में अपने क्षेत्र में कैंप लगाने तथा जोनल कार्यालय खुले रखने के लिए कहा गया है। आदेश के क्रम में सभी जॉन कार्यालय खोले जाएंगे तथा टैक्स वसूली हेतु कार्यवाही की जाएगी, सभी सम्मानित करदाताओं से अपील है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में अपना हाउस टैक्स अवश्य जमा करें 31 मार्च 2024 के बाद 12% ब्याज की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी 12% ब्याज की कार्यवाही से बचने के लिए अवकाश दिवसों में लगने वाले कैंप पर जाकर अपना हाउस टैक्स अवश्य जमा करे।
Ghaziabad news
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम का टैक्स विभाग अवकाश दिवसों में भी कार्य करेगा सभी जोन के कार्यालय खुलेंगे 20 स्थान पर कैंप भी लगाए जाएंगे जिसमें विजयनगर जोन अंतर्गत 8 मार्च को जेपी फार्म हाउस सुदामा पुरी वार्ड साथ में कैंप लगेगा, 9 तथा 10 मार्च को गुलाबी टंकी प्रताप विहार वार्ड 51 में कैंप लगेगा, मोहन नगर जोन अंतर्गत 8 मार्च को जयपाल चौक शहीद नगर वार्ड संख्या 34 में हाउस टैक्स वसूली के लिए कैंप लगेगा तथा वार्ड संख्या 10 सेंट्रल पार्क डीएलएफ में 9 तथा 10 मार्च को कैंप लगेगा कवि नगर जोन अंतर्गत वार्ड संख्या 24 को 8 मार्च में लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में कैंप लगेगा, 9 तारीख को बैग वाली कॉलोनी शास्त्री नगर वार्ड 91 में कैंप लगेगा 10 मार्च को स्प्रिंग डेल गोविंदपुरम वार्ड 62 में कैंप लगेगा सिटी जोन के अंतर्गत 8 तारीख को वार्ड संख्या 50 चाम कैसल सोसाइटी, वार्ड संख्या 13 घुकना त्यागी मार्केट शिव मंदिर के पास, 9 मार्च को वार्ड संख्या 50 ब्लू मून समिति वार्ड संख्या 69 नंदग्राम ई ब्लॉक शिव मंदिर के पास, 10 मार्च को वार्ड संख्या 32 दीपक त्यागी पूर्व पार्षद के कार्यालय पर वार्ड संख्या 69 महाराणा प्रताप स्कूल वार्ड संख्या 22 गगन एनक्लेव में हाउस टैक्स वसूली का कैंप लगेगा वसुंधरा जोन के अंतर्गत 6 स्थान पर कैंप लगेंगे जिसमें 9 मार्च को नील पदम कुंज सेक्टर 1 वैशाली में कैंप लगेगा, शिप्रा कृष्ण अहिंसा खंड इंदिरापुरम में कैंप लगेगा, राजहंस अपार्टमेंट अहिंसा खंड में कैंप लगेगा,ऋषभ पैराडाइज अपार्टमेंट अहिंसा खंड में कैंप लगेगा, 10 मार्च को शिप्रा कृष्ण अहिंसा खंड इंदिरापुरम में कैंप लगेगा, वैशाली सेक्टर 6 पानी की टंकी के पास कैंप लगेगा, पर्ल कोट अपार्टमेंट सेक्टर 7 रामप्रस्था ग्रीन मे हाउस टैक्स वसूली का कैंप लगेगा।
Ghaziabad news
नगर आयुक्त ने करदाताओं से की अपील
करदाताओं से गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा अपील की गई है की अवकाश दिवसों में जोनल कार्यालय पर पहुंचकर या फिर अपने नजदीकी कैंप पर पहुंचकर अपना हाउस टैक्स अवश्य जमा करें जोनल प्रभारी की देखरेख में कैंप लगाए जाएंगे, करदाताओं की सहूलियत के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं जनप्रतिनिधि भी शहर हित में टैक्स वसूली में अपना अमूल्य योगदान कर रहे हैं जो की सराहनीय है।
Ghaziabad news