Yugdhara Foundation: समर कैंप में दिए स्वच्छता के टिप्स

Yugdhara Foundation:

Yugdhara Foundation: नोएडा सेक्टर 93 में युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अपने सक्षम शिक्षा सेंटर में समर कैंप का सफल आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को शारीरिक साफ सफाई व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें पहले दिन की थीम दांतों की सफाई रही.

Yugdhara Foundation:

युगधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती डॉ श्वेता त्यागी ने बताया कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। और दांत ही वह अंग है जिससे हम अपने मनपसंद खाने को खा सकते हैं वह उनके बिना हम अधूरे हैं. इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य और शरीर की देखभाल करनी चाहिए।

Yugdhara Foundation:

Noida News Top News:

उन्होंने बच्चों को सारी गतिविधियां पोस्टर के माध्यम से दर्शाई. कैंप में उपस्थित सभी बच्चों को टूथब्रश, टूथ पेस्ट व रिफ्रेशमेंट देकर अपनी दांतों के साफ सफाई के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य विष्णु गुप्ता सुषमा झा, अनीता शर्मा गौरव दीक्षित व एकांश दीक्षित मौजूद रहे।

Yugdhara Foundation:

यहां से शेयर करें