यूट्यूबर हुआ गिरफ्तार, गोवा के मणिपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को ‘भूतिया’ बताकर फैलाई थी अफवाह

New Delhi/Goa News: गोवा पुलिस ने दिल्ली के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर गोवा के मणिपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (मोपा) को ‘भूतिया’ बताकर गलत और दुर्भावनापूर्ण जानकारी फैलाई थी। आरोपी का नाम अक्षय वशिष्ठ है, जो हॉरर और पैरानॉर्मल कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो व्यूज बढ़ाने और चैनल को प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाया गया था, जिससे जनता में डर और अफवाहें फैल सकती थीं।

अक्षय वशिष्ठ के यूट्यूब चैनल ‘अक्षय वशिष्ठ हॉरर’ और ‘अक्षय वशिष्ठ हॉरर शो’ पर कुल 5.72 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, जहां वह ‘रियल हॉरर स्टोरीज और केस स्टडीज’ पर कंटेंट बनाता है। हालांकि, विवादास्पद वीडियो फेसबुक पेज ‘रियल टॉक क्लिप्स’ पर अपलोड किया गया था, जिसका टाइटल ‘गोवा का भूतिया एयरपोर्ट’ था। वीडियो में वशिष्ठ ने दावा किया कि एयरपोर्ट एक श्मशान घाट पर बनाया गया है, रात में पैरानॉर्मल एक्टिविटी के कारण पायलट उड़ान भरने से मना करते हैं, और रनवे पर लाल साड़ी वाली एक रहस्यमयी महिला दिखाई देती है। ये दावे ऑनलाइन लेखों और एक सब्सक्राइबर की कहानी पर आधारित बताए गए थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पूरी तरह झूठा और सुपरस्टिशस करार दिया है।

गोवा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कांस्टेबल सूरज शिरोडकर ने 15 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मोपा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 353(2) (जनता में दहशत फैलाने वाली अफवाहें) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और द्वारका इलाके से वशिष्ठ को हिरासत में लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, लैपटॉप और कैमरा जब्त किया गया। आरोपी को गोवा लाकर बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया, और जांच जारी है। पुलिस फेसबुक पेज के एडमिनिस्ट्रेटर के खिलाफ भी कार्रवाई पर विचार कर रही है।

मणिपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिसंबर 2022 में उद्घाटित हुआ था और 2023 से ऑपरेशनल है। यह 3,750 मीटर लंबे रनवे वाला आधुनिक एयरपोर्ट है, जो सालाना 4.4 मिलियन पैसेंजर्स को हैंडल कर सकता है और 5 मेगावाट सोलर प्लांट जैसी पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं से लैस है। एयरपोर्ट 24 घंटे काम करता है और दिन-रात उड़ानें संचालित होती हैं। गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पहले भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स द्वारा राज्य की छवि खराब करने वाली झूठी खबरों पर सख्ती बरतने की बात कही थी। 2024 में भी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने लोकल एम्प्लॉयीमेंट से जुड़े मुद्दे उठाए थे, लेकिन एयरपोर्ट को ‘भूतिया’ बताने की अफवाहें नई हैं।

इस घटना से सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने के खतरे फिर से उजागर हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे कंटेंट से पर्यटन प्रभावित हो सकता है और जनता में अनावश्यक डर पैदा होता है। वशिष्ठ की गिरफ्तारी के बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोर्ट ने प्रक्रियागत चूक के कारण उसे जमानत दे दी, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: लॉर्ड कर्जन की हवेली से अंशुमान झा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म इस अक्टूबर भारत में होगी रिलीज

यहां से शेयर करें