त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी युवक की हत्या , तीन गिरफ्तार
1 min read

  त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी युवक की हत्या , तीन गिरफ्तार

Firozabad news :  पांच दिन पूर्व सर्वेश देवी द्वारा अपने पुत्र करन उम्र करीब 18 वर्ष के घर से बगैर बताये  कहीं चले जाने एवं देर रात तक वापस न आने के  सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। इधर  16 जनवरी को चार्ली कन्ट्रोल व डायल 112 के माध्यम से द्वारा सूचना दी गयी कि किशन होटल के पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जहाँ पर परिजनों द्वारा मृतक की पहचान करन के रूप में की गई । परिजनों की तहरीर के आधार पर गौरव कुशवाह 19 साल पुत्र उदयपाल सिंह निवासी जीवन नगर कॉलानी भर्रा नाला थाना टूण्डला फिरोजाबाद , ललित निवासी टूण्डला के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
Firozabad news
          एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इधर एसएसपी द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया था । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मृतक करन की हत्या में शामिल गौरव कुशवाह , पुष्पेन्द्र उर्फ जुल्मी व एक अन्य लडका पिंचर जोडने वाली दुकान सर्विस रोड से आगरा की ओर रोड के किनारे खडे होकर अपनी मोटर साइकिल का पंचर जुडवा रहे हैं जो कहीं भागने की फिराक में हैं । सूचना पर अभियुक्तगण गौरव कुशवाह, पुष्पेन्द्र उर्फ जुल्मी जाट 19 साल पुत्र गजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी महावीर नगर एच0पी0 गैस एजेन्सी के सामने थाना टूण्डला मूल निवासी ग्राम छितरई थाना पचोखरा, फिरोजाबाद तथा अतुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम कमोरा थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
Firozabad news
 आरोपी बोला – कई बार समझाया था युवती से दूर होने को – 
          एसपी ग्रामीण ने बताया कि गौरव कुशवाह ने पूछताछ पर बताया कि वो और पुष्पेन्द्र एक लडकी से प्यार करते थे । हमसे पहले वो युवती मृतक करन के संपर्क में थी । लेकिन वह करन को नही छोड पा रही थी । दोनों को कई बार समझाया लेकिन करन ना माना। 13 को पुष्पेन्द्र अपने बुआ के लडके अतुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम कमोरा थाना बल्देव जिला मथुरा व करन को साथ लेकर पीके यादव के खेत पर गया जहा उसकी ईट से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक ईट व पेचकस व शराब की खाली बोतल के साथ ही मोटर साईकिल बरामद की है।
 गिरफ्तार करने वाली टीम –
 प्र0नि0 टूंडला प्रमोद पंवार, निरीक्षक अपराध कृष्ण स्वरुप पाल , एसएसआई विकास कुमार अत्री, उ0नि0 विवेक सिंह, उ0नि0 जय सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र गौतम, दिलीप कुमार, सुशील , भूपेन्द्र सिह,  सुरजीत कुमार ।
Firozabad news
यहां से शेयर करें