राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनें युवा नेता विशाल सिरोही

ghaziabad news  राष्ट्रीय लोकदल ने गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय लोकदल युवा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (हस्तिनापुर क्षेत्र) आसिफ चौधरी ने एडवोकेट विशाल सिरोही को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मनोनित किया।
आसिफ चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के कहा कि जयंत चौधरी के प्रयासों से युवाओं के लिए स्टेडियमों का निर्माण कराया गया, ताकि खेल कौशल को निखारा जा सकें। इसके अलावा, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि युवा वर्ग आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें और खेल के प्रति जागरूकता बढ़े।
इस मौके पर महानगर अध्यक्षा रेखा चौधरी, इन्द्रजीत सिंह टीटू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ),रविन्द्र चौहान, प्रदेश महासचिव, ओ.डी. त्यागी, प्रदेश सचिव,भूपेन्द्र डबास, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,विजय कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव (खेल प्रकोष्ठ), संजीव चौधरी, जिला अध्यक्ष (खेल प्रकोष्ठ),महानगर अध्यक्ष (खेल प्रकोष्ठ) संजीव अरोड़ा मौजूद रहे।

ghaziabad news

 

 

यहां से शेयर करें