Ghaziabad news थाना लोनी के बंथला फ्लाईओवर से 30 फुट की ऊंचाई से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवक के शव का पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पड़ताल में जुटी है। युवक कौन था और किन हालातों में गिरा।
युवक नशे में था। मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही व का पंचायत नामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस जांच में जुटी है कि युवक की हालातों में नीचे गिरा साथ ही आसपास के इलाके से युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।