आॅपरेशन 25 दिन बाद युवक की मौत, हंगामा

loni news : निजी अस्पताल में पथरी का आॅपरेशन कराने के 25 दिन बाद युवक की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए तीन घंटे तक अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सुनीता विहार कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय सुभाषचंद गाजियाबाद में एक कार कंपनी के शोरूम में काम करते थे। परिजनों ने बताया कि उनकी पित्त की थैली में पथरी थी। 29 सितंबर को गोपाल अस्पताल में आॅपरेशन हुआ था। आरोप है कि आॅपरेशन के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, लेकिन चिकित्सकों ने उनके विषय में नहीं बताया। दो दिनों से उन्हें उल्टी हो रही थी। सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे परिजनों ने उन्हें गोपाल अस्पताल में भर्ती कराया। एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

loni news :

परिजनों का आरोप था कि आॅपरेशन के बाद से ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई और हर दूसरे दिन पट्टी बदलते समय भी चिकित्सकों ने उन्हें बिगड़ती हुई हालत की जानकारी नहीं दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह करीब 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए।
अस्पतालक डॉ. सचिन शर्मा से मोबाइल पर उनका पक्ष जानने के लिए कई बार कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
क्या कहते हैं एसीपी
एसीपीमोदीनगर रवि प्रकाश का कहना है कि परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक के विरुद्ध तहरीर दी है। शव पीएम को भेज दिया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी को मामले की सूचना दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के निदेर्शानुसार मामले में उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

loni news :

यहां से शेयर करें