Noida News: यदि आपके पास कोई फोन काॅल आए और कहे कि आप का नाम दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस में आ रहा है। तो आप सावधान हो जाए। दरअसल, ठगी करने वाले ठग डर और भ्रम का फायदा उठाकर लोगों को निशाना बनाने में लगे हैं। आलकल साइबर ठगी करने लोग फोन कर खुद को पुलिस के बड़े अधिकारी, क्राइम ब्रांच अधिकारी या स्पेशल सेल का अधिकारी बताकर धमका रहे हैं। हालांकि जिले में अभी इस तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन साइबर सेल की ओर से आमजन से अपील की गई है कि ऐसे फोन काॅल से सावधान रहे।
एसीपी साइबर विवेक रंजन दावा
इस संबंध में एसीपी साइबर विवेक रंजन ने बताया कि पुलिस कभी फोन पर आधार, बैंक डिटेल, कार्ड नंबर या ओटीपी नहीं मांगती है। पुलिस या किसी केंद्रीय एजेंसी का कोई अधिकारी वीडियो कॉल या वॉइस कॉल पर जांच नहीं करता है। अगर कोई कॉल ब्लास्ट, आतंकवाद या किसी गंभीर केस में फंसाने की धमकी दे, तुरंत कॉल काट दें। आधिकारिक जांच एजेंसियां हमेशा लिखित नोटिस या थाने व कार्यालय में बुलावा भेजती हैं। ऐसा कॉल आने पर नंबर को तुरंत रिपोर्ट करें और ब्लॉक कर दें।
ऐसे डराते है ठग
बता दें कि फोन करने वाले ठग नंबर या बैंक खाते का इस्तेमाल दिल्ली में हाल ही में हुए कार ब्लास्ट जैसी गंभीर आपराधिक घटना में हुआ है कह कर लोगों को डराते है। कॉलर खुद को डीसीपी, एसीपी या इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बताते हुए कहते हैं कि मामला आगे बढाने की धमकी देता है।
पुलिस से यहां कर सकते है शिकायत
अगर धोखाधड़ी का शिकार हो जाए तो साइबर हेल्पलाइन नंबर- 1930,cybercrime-gov-पद के अलावा नजदीकी साइबर थाना या स्थानीय पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएं।
यह भी पढ़ें : चक्रवात दित्वाह:सैकड़ो लोगों की मौत, भारी बारिश का अलर्ट

