Noida News: थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर फतेहपुर गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहे ट्रक ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पांचों छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान इशिका के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में अन्वी पुत्री अमित जैन, युगराज सिंह, हर्ष और यश शामिल हैं। सभी छात्र वेनिट यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों का उपचार जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस इस मार्ग पर गश्त और नियंत्रण और सख्ती बढ़ाए ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

