Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊंचा अमीरपुर में श्याम के समय घर के बाहर टहल रहे दो युवकों पर तीन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि हमलावरों की क्या प्लानिंग थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी समीर व चमन के साथ इमरान शाम के समय घर के बाहर घूम रहे थे। इस दौरान गांव के ही मूला, निशान और शनि ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना में घायल समीर और इमरान को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर गहन जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : एमिटी यूनिवर्सिटी के पास थार और क्रेटा कार आपस में टकराई, छात्रो को लगी चोटे

