दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह करीब 7ः00 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने रंजिश के चलते एक युवक को गोलियों से भून दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब वह युवक अपनी गाड़ी में बैठा था। उसके पेट में कई गोलियां लगी हैं लहूलुहान अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दादरी पुलिस ने बताया कि फिरोज पुत्र मोहम्मद सईद निवासी गौतम पुरी कॉलोनी आज सुबह कहीं जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा था तभी उसकी गाड़ी पर गोलियों से बौछार कर दी गई। गोलियां गाड़ी के लोहे को पार करती हुई उसके पेट में जा लगी। अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि फिरोज कि कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी जिसके चलते यह हमला किया गया।
परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।