मोबाइल कॉल के बाद लापता युवक, एक माह से अता-पता नहीं

meerut news  लावड़ के नई बस्ती निवासी उमेर 22 जून को एक कॉल आने के बाद घर से निकला और तब से लापता है। परिजनों ने एसएसपी से उसकी बरामदगी की मांग करते हुए दो लोगों पर गायब करने का आरोप लगाया है।
उमेर के भाई आलमगीर ने बताया कि कॉल के बाद उमेर ने पत्नी से कहा कि दोस्त बुला रहा है और चला गया। तभी से उसका कुछ पता नहीं चला है। परिजनों ने ईशा और शाकिर नामक युवकों पर संदेह जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश थाना इंचौली पुलिस को दिए हैं।

यहां से शेयर करें