muradnagar news थाना क्षेत्र की गंग नहर में नहा कर निकले युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गंग नहर पर प्रसाद विक्रेताओं ने बताया कि एक युवक गंग नहर में नहा रहा था। गंग नहर में नहा कर निकालने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पूछने पर उसने बताया कि उसके पैर में कुछ लग गया या किसी जहरीली चीज ने उसको काट लिया है। कुछ देर बाद उसे चक्कर आने लगे। क्षेत्र वासियों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक युवक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।