Dadri News: खुर्जा से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार को दादरी रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब गाड़ी में चढ़ते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोहन निवासी रामपुर गांव, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया गया कि वह गाजियाबाद जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहा था, तभी हादसा हो गया। गंभीर हालत में उसे काशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से खुर्जा से दिल्ली तक का टिकट मिला है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन पर पत्थरबाजी रोकने को आरपीएफ ने चलाया जनजागरूकता अभियान

