युवक से मोबाइल, बैग और 12 हजार रुपए लेकर फरार

Ghaziabad news :  इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सेक्टर 62 के पास नोएडा निवासी युवक से दो शातिर बदमाशों ने बैग मोबाइल फोन और 12 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की तरफ से इंदिरापुरम थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।नोएडा सेक्टर 48 में रामकुमार राजवाड़े परिवार के साथ रहते हैं। राजकुमार ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह रात में लगभग 10:30 बजे अपने घर जाने के लिए आनंद विहार से आॅटो लेकर सेक्टर 62 पर उतरा था। इस दौरान वहां दो युवकों ने उसे रोक लिया और बातचीत शुरू करते हुए पूछने लगे कहां जाना है। पीड़ित द्वारा अपने बारे में बताए जाने के बाद आरोपियों ने उससे कहा कि उन्हें भी सेक्टर 37 ही जाना है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उपरोक्त दोनों लोग उसे इस दौरान बहला फुसलाकर पास ही स्थित एटीएम बूथ पर लेकर और फिर एटीएम बूथ से 12 हजार की नगदी निकलवाने के बाद उपरोक्त पैसों के अलावा मोबाइल फोन और बैग लेकर झांसा देने के बाद फरार हो। कुछ ही देर में अपने साथ हुई ठगी की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी और फिर इंदिरापुरम थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इंदिरापुरम पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें