हैरत कर देगा जब नशे के सैदागरों का पता चलेगा,कैप्सूल में भरकर लाया 7 करोड़ की कोकीन!
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी के एक और बड़े मामले का खुलासा करते हुए लगभग सात करोड़ कीमत की कोकीन को बरामद किया है। जिसे 50 कैप्सूल के अंदर भरकर लाया गया था। वहीं नशे के सैदागर पकड़े ने जाने से बचने के लिए हवाई यात्री ने पेट के अंदर इसे डाल लिया था। जिसे बाद में यहां एक्सरे करने के बाद बरामद किया गया। जिसका वजन 930 ग्राम निकला।
यह भी पढ़े: जी-20 सम्मेलन में अपराध और सुरक्षा विषय पर होगी चर्चा
कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर निशा गुप्ता ने बुधवार को बताया कि यह हवाई यात्री अदीस अबाबा आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर फ्लाइट से पहुंचा था। जब बाहर निकलने के लिए ग्रीन चैनल क्रॉस करने लगा तो एक्सरे मशीन में उसके लगेज की जांच की गई। लेकिन उसमें कुछ नजर नहीं आया। लेकिन सर्च में एक्सरे मशीन को कुछ संदिग्ध नजर आया। जिसके बाद उसकी मेडिकल जांच की गई तो पता चला कि हवाई यात्री के बॉडी में कैप्सूल है और उसकी संख्या 50 है।
फिर मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद 50 कैप्सूल को निकाला गया। जिसके अंदर वाइट पाउडर भरे हुए थे। जिसकी जांच की गई तो वह कोकीन निकला। जिसकी कीमत लगभग 07 करोड़ बताई जा रही है। आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और कैप्सूल को जब्त कर लिया गया है। इस कैप्सूल को निकालने के लिए मेडिकल टीम को एक सप्ताह का समय लगा। फिर सारे कैप्सूल बरामद किए गए, जिसके अंदर कोकीन भरकर लाई गई थी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है और आगे की छानबीन की जा रही है।