Lucknow Gomti Nagar Incident: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने का दम भरने वाली योगी सरकार की पुलिस का डर लोगों के मन में कितना है, इसका उदाहरण लखनऊ गोमतीनगर में देखने को मिला। राजधानी में सरेआम ऐसी वारदात होगी ये सपने में भी नहीं सोचा जा सकता। वीडियो वायरल हुआ और फोटो हर व्यक्ति के मोबाइल तक जा पहुंची। उसके बाद आज पूरी चौकी सस्पेंड कर दी गई। ईस्ट लखनऊ डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी को हटा दिया गया है।
बता दे कि एक छात्र जो अपनी महिला मित्र के साथ गोमतीनगर से गुजर रहा था और उसके साथ हुड़दंगियों ने अभद्रता और छेड़छाड़ की। पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से उसकी दोस्त खौफ में है। वह घर में कैद हो गई है। उसको बाहर तक निकलने में डर लग रहा है। अराजक युवकों की करतूत भरे दहशत के पल उसके दिल और दिमाग में अब पूरी तरह कैद हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: तेज बारिश के चलते कहीं दीवार गिरी तो कही छत ही टपक गई, दादरी में पति-पत्नी की मौत
ऐसा लगा कि मदद हो रही है लेकिन वहां तो
छात्र ने कहा कि दूर से दिखाई दिया कि पुल के नीचे व आसपास काफी पानी भरा है। वहां पर तमाम लोग खड़े हैं। ऐसा लगा कि शायद जो गाड़ियां पानी में फंस रही हैं, उनको निकलवाने में ये लोग मदद कर रहे होंगे। वहां पहुंचा तो पता चला कि ये उपद्रवी हैं। वे नोचने को दौड़ पड़े।
चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर गिरी गाज
गोमती नगर इलाके में बुधवार को बारिश के दौरान युवती व उसके साथी के साथ अभद्रता मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। मामले में डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी अंशु जैन को हटा दिया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चैकी इंचार्ज दरोगा ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।