सही समय पर साइबर फ्रॉड की सूचना देने पर मिल सकती है आपकी धनराशि, एक महीने में पौने पांच करोड़ कराए वापस

Noida News: साइबर फ्रॉड होने पर जो लोग सोचते है कि हमारा पैसा जा चुका है तो अब वापस नही आएगा। अब ऐसे लोग झूठे साबित हो सकते है। दरअसल, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस सतर्कता से काम कर रही है। इस क्रम में थाना साइबर क्राइम नोएडा में माह अगस्त में साइबर क्राइम के विभिन्न अपराधों में फ्रॉड किये गये 4,81,38,806 (चार करोड़ इक्यासी लाख अड़तीस हजार आठ सौ छरू) रूपयों को फ्रीज कराकर वापस कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के मीडिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नर थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा साइबर फ्रॉड से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित संज्ञान लेते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाती है। पुलिस द्वारा संबंधित से सामंजस्य स्थापित करते हुए साइबर ठगी के पैसो को जल्द से जल्द पीड़ितों के खातों में वापस कराया जाता है। इसी क्रम में माह अगस्त में थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा पीड़ितों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतों (छब्त्च्ध्थ्प्त्) पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितो के कुल 4,81,38,806 (चार करोड़ इक्यासी लाख अड़तीस हजार आठ सौ छरू) रूपयों को फ्रीज कराकर रिफंड कराने की कार्यवाही की जा रही है। थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा 12 साइबर अपराधियों को अगस्त माह में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

साइबर फ्रॉड हो जाए तो तत्काल दें सूचना
पुलिस साइबर फ्रॉड पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यही कारण है की यदि आप के साथ साइबर फ्रॉड हो तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दे दे। ऐसा करने वाले लोग की धनराशि वापस भी मिल रही हैं।

 

यह भी पढ़े : Noida News: स्नैचिंग करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ पकड़ा, अब तक नोएडा में की ये वारदातें

यहां से शेयर करें