Noida News: (Noida’s learning license) : आज कल यूपी का चाहे कोई भी विभाग हो सभी हाईटेक हो रहे हैं। ज्यादातर डिजिटल पर ध्यान दिया जा रहा है। नोएडा परिवहन विभाग यानी एआरटीओ कार्यालय सरकार के डिजिटल अभियान को आगे बढ़ा रहा है। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है, तो दफ्तर के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे दरअसल ऑनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन कीजिए। उसके बाद ऑनलाइन ही लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट दे दीजिए, यदि आप में दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हैं। तब भी कोई बात नहीं न्यूयॉर्क में ही क्यों ना हो। वहाँ बैठे बैठे आप नोएडा का लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा बताते है डिजिटल सुविधाओं का लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं। घर बैठे लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन टेस्ट देकर कोई भी बनवा सकता है लेकिन जब लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस को स्थायी कराना है तो उसके लिए सबसे पहले सेक्टर 33 स्थित एआरटीओ कार्यालय आना होगा। आप यहाँ से बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया कराने के बाद टेस्ट देने के लिए करीब 16-17 किलोमीटर दूर गांव प्यावली में बने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग सेंटर में जाकर फाइनल टेस्ट देना होगा। यदि आप टेस्ट में पास हो गए तब आपको परमानेंट लाइसेंस मिल जाएगा, यदि टेस्ट में फेल होते हैं तो दोबारा टेस्ट देना होगा। टेस्ट लेने वाली प्राइवेट एजेंसी है।
लाइसेंस बनवाने वालों की घट रही संख्या
गौतमबुद्ध नगर में लगातार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या घटती जा रही है। ऐसा मानिए कि पहले लोग 1000 लाइसेंस एक सप्ताह में बनवाते थे तो आज कल आप 300 से लेकर 350 ही बन रहे है। ज्यादातर लोग टेस्ट देने जाने से बच रहे है। सोचिए आपको ही जाना पड़ेगा तो क्या होगा। सेक्टर 33 से प्यावली जाने के लिए करीब डेढ से दौ घंटे लगेगे। इस लिए सका विरोध हो रहा है। हालांकि एआरटीओ कार्यलय से इसका समाधान तलाशा जा रहा है।