ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।
डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने समस्याओं से जुड़े विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में कोई कोताही न बरती जाए।
साथ ही व्यापारियों को भी आश्वस्त किया जाए कि जिला गाजियाबाद में व्यापार करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो बिना व्यापार बंधु की बैठक के भी व्यापारी बंधु जिलाधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते है।
इस मौके पर एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, जिलाजीत संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) संभाग-ए गाजियाबाद, सुजाता सिंह (वि० अनु०शा०) रेंज-ए गाजियाबाद, विनय कुमार गौतम, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर गाजियाबाद, वाईपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद, व्यापारी नेता अशोक भारती, प्रीतमलाल, केसरी मिश्र, प्रशांत सरैया सहित विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, गाजियाबाद प्राधिकरण, खाद्य सुरक्षा के अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news