UPSC की परीक्षा दिये बिना ऐसे बन सकते है IAS, जानिए कैसे मिलेगी बड़े पदों पर नियुक्ति

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की परीक्षा को लेकर आजकल सवाल उठ रहे है। छात्रों सालों की कड़ी महेनत करने के बाद UPSC की टफ परीक्षा पास कर पाते है। लेकिन अब UPSC ने निजी क्षेत्रों के लोगों को बड़ी पोस्ट पर बैठाने के लिए नया तरीका निकाला है। बताते है कि आखिर किस तरह से आपको मिलेगी IAS की नोकरी। दरअसल, UPSC ने अधिसूचना को लैटरल एंट्री नोटिफिकेशन नाम दिया गया है। अहम बात है कि लैटरल एंट्री के जरिए निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और अंतरराष्ट्रीय या बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वालों के लिए IAS बनने की राह खोल दी गई है। वे भी लैटरल एंट्री के जरिए फटाफट आईएएस बनकर किसी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर सकेंगे।

यह भी पढ़े : Delhi News: अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने की विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात

कितने पद और कौन कर सकेगा आवेदन
बता दें कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और अंतरराष्ट्रीय या बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वालों के लिए आईएएस बनने की राह खुल गई है। यूपीएससी ने 45 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की कार्यप्रणाली को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया था। कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए अफसरों की योग्यता पर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जाने लगे। फर्जी प्रमाण-पत्रों के जरिए आईएएस की नौकरी पाने जैसी खबरों का बोलबाला रहा। यूपीएससी के अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी ने कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही इस्तीफा भी दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की। खरगे ने कहा कि उन्हें बताना होगा कि आयोग की फुलप्रूफ प्रणाली को कौन धोखा दे रहा है। अब उसी यूपीएससी ने बिना परीक्षा पास किए विभिन्न मंत्रालयों में बतौर संयुक्त सचिव, निदेशक व उपसचिव नियुक्त करने का विज्ञापन जारी कर दिया है।

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के 45 पदों पर लैटरल एंट्री मतलब सीधी भर्ती के जरिए नियुक्ति की जाएगी। आवेदकों को यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं करनी पड़ेगी। यह नौकरी तीन वर्ष के कान्टैक्ट पर रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 17 सितंबर 2024 तक संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कितना अनुभव जरूरी?
संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। निदेशक के पद के लिए 10 और उप सचिव के पदों के लिए सात साल की नौकरी का अनुभव होना अनिवार्य है।

कौन कर सकेगा आवेदन, कौन नहीं?
केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारी इस भर्ती के लिए योग्य नहीं होंगे। यानी वे आवेदन नहीं कर सकेंगे। राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जो उक्त पदों के समकक्ष पदों पर काम कर रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्त निकाय, वैधानिक निकाय, यूनिवर्सिटी, मान्यता प्राप्त शोध संस्थान, निजी कंपनी, अंतरराष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोग लैटरल एंट्री वाले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा और वेतन होगा ये
संयुक्त सचिव पद के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सातवें वेतन आयोग के अनुसार, इन्हें पे लेवल 14 में रखा जाएगा। यानी इन्हें डीए मिलाकर 2,70,000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। नियमानुसार, यात्रा भत्ता और मकान का किराया भी दिया जाएगा। वहीं, निदेशक पद के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन्हें पे लेवल 13 में शामिल किया जाएगा। यानी डीए को मिलाकर 2,32,000 रुपये वेतन मिलेगा। डिप्टी सेक्रेटरी के लिए आयु सीमा 32 से 40 वर्ष होनी चाहिए। ऐसे अधिकारी पे लेवल 12 में रहेंगे। इन्हें डीए मिलाकर 1,52,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Namo Bharat Train: मेरठ साउथ स्टेशन से शुरू होगी नमो भारत ट्रेन

 

इन पोस्टें पर सीधी भर्ती के लिए आया विज्ञापन
1. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)
2. ज्वाइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)
3. ज्वाइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)
4. ज्वाइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)
5. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)
6. ज्वाइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए
7. ज्वाइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)
8. ज्वाइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)
9. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)
10. ज्वाइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी)
11. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & सॉयल कन्जरवेशन)
12. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)
13. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)
14. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)
15. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)
16. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ रेनिफाइड फार्मिंग सिस्टम)
17. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)
18. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)
19. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)
20. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स)
21. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)
22. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी)
23. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एडु लॉ)
24. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)
25. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
26. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)
27. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)
28. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मेनुफेक्चरिंग आटो)
29. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मेनुफेक्चरिंग-आटो सेक्टर) एसीसी बैटरीज
30. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
31. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)
32. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)
33. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (समन्वय एवं प्रबंधन)
34. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
35. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (वॉश) सेक्टर)
36. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)
37. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
38. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सर्विस लॉ)
39. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
40. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)
41. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)
42. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)
43. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज)
44. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सूचना तकनीक)
45. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)

यहां से शेयर करें