अच्छी शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य के लिए आप एक मात्र विकल्पः संजीव निगम

कानपुर देहात में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न’
लोगो को बेहतर स्वास्थ्य व अच्छी शिक्षा देने का कार्य सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को कैसे पूरा किया जाय यह सिर्फ अरविंद केजरीवाल को ही आता है और वही इसे पूरा कर सकते है। निकाय चुनावों में जनता इस बार इन्ही मुद्दों पर वोट करेगी। ये बाते आम आदमी पार्टी 11 दिवसीय नगर निकाय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कानपुर देहात के सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने कही। संजीव निगम ने आगे कहा कि झाड़ू दिल्ली और पंजाब से होते हुए गुजरात मे चलने के लिए तैयार है।उन्होंने कानपुर देहात के नगर पंचायतों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव व जनपद कानपुर देहात की निकाय चुनाव प्रभारी रश्मी पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरी पार्टियां सिर्फ लोगो को जाति और धर्म मे उलझा कर रखना चाहती है। आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कि जाति और धर्म की बात न कर सिर्फ इंसानियत की बात करती है और आम लोगो के जीवन स्तर को कैसे बेहतर किया जाए इसके बारे में बात करती है। रश्मी पांडे ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 763 निकायों में मजबूती से चुनाव लड़ रही है। सम्मेलन की अध्यक्षता कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विवेश यादव ने की । विवेश यादव ने बताया कि कानपुर देहात के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाना है।क्योंकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी के आधार पर करती है। इसीलिए आम आदमी पार्टी आम लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है। लोग दिल्ली मॉडल को पसंद कर रहे है इसीलिए आम आदमी पार्टी कार्यालय में आवेदम फार्म लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। विवेश यादव ने बताया कि जनपद के सिकंदरा व रूरा में आयोजित सम्मेलनों में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया।

 

यहां से शेयर करें