Noida Traffic Police बिगाड़ रही योगी के औद्योगिक विकास का प्लान

Noida Traffic Police: नोएडा ट्रैफिक पुलिस लगातार औद्योगिक क्षेत्रों में क्रेन लगाकर गाड़ियां उठाने के लिए अभियान चला रही है। जिससे उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये वह सभी सेक्टर है जो नोएडा में पूरी तरह बस चुके हैं। और इन सेक्टरों से ही नोएडा व आसपास के औद्योगिक इकाइयों को माल सप्लाई किया जाता है।

Noida Traffic Police:सेक्टर 1,2,3,4,5,6,7,8, 9 और 10 में लगातार ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही है। यदि कोई भी उद्यमी अपनी गाड़ी अपनी फैक्ट्री के बाहर खड़ी करता है। तो ट्रैफिक पुलिस की क्रेन उसको उठाकर ले जाती है। इसके बाद जुर्माना लगाकर ही गाड़ी छोड़ी जाती है। ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का अधिक से अधिक निवेश का प्लान यातायात पुलिस बिगाड़ना चाहती है। क्योंकि जिस तरह से लगातार ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है उससे यही प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़े:Noida में अवैध ई रिक्शा बेच रहे सभी केंद्र बंद होंगे

Noida Traffic Police: उद्यमी यदि अपनी गाड़ी अपनी फैक्ट्री के बाहर नहीं खड़ी करेगा तो उसके पास खड़ी करने के लिए कोई दूसरी जगह भी नहीं है इतना ही नहीं कुछ लोग जब मिलने आते हैं या फिर फैक्ट्री विजिट करने आते हैं। उनकी गाड़ियां भी चंद मिनटों में क्रेन से उठा ली जाती है। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि उद्यमी लगातार उन्हें फोन कर ट्रैफिक पुलिस की इस हरकत के बारे में बता रहे हैं। अब इस संबंध में वे डीसीपी ट्रेफक ट्रैफिक अनिल यादव से मिलेंगे। विपिन मल्हन ने कहा कि यदि यही हाल रहा तो मजबूरी में उद्यम यहां से पलायन करना शुरू कर देंगे। सेक्टर 9 और 10 ऐसे सेक्टर हैं। जहां से जीएसटी के रूप में 1-2 करोड़ नहीं बल्कि 50-60 करोड़ रुपए दिया जाता है।

यह भी पढ़े:Noida News: एक बार फिर बढ रहा कोरोना

Noida Traffic Police:इसके अलावा यह दो ऐसे सेक्टर हैं जहां से पूरे नोएडा में चल रही औद्योगिक इकाइयों को माल भी सप्लाई किया जाता है। वही एनईए उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद का कहना है कि सेक्टर 9 और 10 में छोटे औद्योगिक भूखंडों है जिसके चलते गाड़ियों की पार्किग कंपनी के बाहर करना मजबूरी है। पुलिस को देखाना चाहिए कि जहां वाहन जाम की असल वजह है वहां कार्रवाई करें।

यहां से शेयर करें